हेलो दोस्तों स्वागत है आप का इस लेख मे आज हम आपको बताने वाले है एक खेती संबंधित व्यवसाय के बारे मे जी हाँ दोस्तों या हम आके लिए एक एसा विकल्प लेके आए है जिससे आप काम दिनों मे ज्यादा मुनाफा कमा सकते हो। क्या है जानकारी चलिए जानते है विस्तार से
फुलगोबी की खेती
फुलगोबी की खेती के बारे मे आपको बताया जआए तो ई गोबी की खेती भारत मे काफी जगह की आती है जहां के लोग इससे काफी मुनाफा भी कमाते है। जैसे की आपपकों तो पता है की हमारे देश मे लगबग 75%लोग किसान है और यह किसान आपने खेती से आपण गुजरा करते है। यदि आप भी फुलगोबी की खेती करना चाहते हो तो आपके लिए यह विकल्प सही साबित हो सकता है। इस विकल्प मे हमने एस फुलगोबी की कैसे की जाती है यह जानकारी दी है। तो चलिए जानते है विस्तार से।
फुलगोबी का बीज
फुलगोबी की खेती करने के लिए आपको सबसे पहले इस फुलगोबी के बीज का पता करना होगा । आमतौर पर ज्यादातर किसान इस फुलगोबी के बीज को उगाना नही चाहते है क्यू की इसके पौधे काफी छोटे और सूक्ष्म होते है इसकी वजह से किसान नही उगाना नही चाहते है, पर सवाल आता है की इस फूलगोभी के बीज कहाँ से लाए तो आपके लिए एक उपाय लेके आए है जैसे की हम आपको पहले ही बताया है की इस फुलगोबी की खेती काफी जगह की जाती है। जिससे आपके आसपास काफी नर्सरी हो सकती है इसमे यह लोग इस फुलगोबी के बीज को उगते है जिससे इनसे किसान लोग लेके आते है और इस फुलगोबी को आपने खेत मे लगते है।
फुलगोबी की खेती कैसे करे
फुलगोबी की खेती : यदि आप भी फुलगोबी की खेती करना चाहते हो तो आपके जानकारी के लिए बात उ तो यह फुलगोबी की खेती जुलाई अगस्त मे ज्यादा मात्र मे की जाती है इसकी खेती अभी से शुरू करेंगे तो ठंड की शुरुआत से पहले ही यानी सितंबर-अक्टूबर तक फसल तैयार हो जाएगी। यह फसल बरसात में लगती है, इसलिए ध्यान रखें कि खेत में पानी ना रुके। साथ ही गोभी की रोपाई से पहले खेत की जुताई भी अच्छे से करें और गोबर की खाद भी जरूर डालें। ध्यान रहे, फूलगोभी की खेती बहुत ही नाजुक होती है, जिसे पूरे ध्यान से नहीं किया गया तो एक छोटी सी गलती से भी बड़ा नुकसान हो सकता है। यदि आप भी इस फुलगोबी की खेती करने मे दिलजसब है तो नीचे दिए गए जानकारी से आप फुलगोबी की खेती कर काफी मुनाफा काम सकते है।
फुलगोबी से मुनाफा कैसे कमाए
Read more:इन दिनों करे इस काले टमाटर की खेती, काम दिनों मे हो जाएंगे मालामाल,देखे जानकारी
फूलफूल गोभी की खेती में प्रति एकड़ करीब 100 कुंटल की पैदावार मिलती है। ठंड से पहले गोभी की कीमत काफी अधिक होती है। खुदरा बाजार में ये 30-40 रुपये प्रति किलो तक बिकती है। ऐसे में मंडियों में आपकी गोभी 20-25 रुपये प्रति किलो तक आसानी से बिकेगी। यानी एक एकड़ अगेती फूलगोभी की खेती से आपको 2-2.5 लाख रुपये तक की कमाई होगी। यदि आप भी खेती करणे मे दिसजसब है तो यह फुलगोबी का विकल्प का उपयोग करके आप काफी बड़िया मुनाफा कमा सकते है