Maruti Swift: बेहतरीन फीचर्स के साथ और बदलाव के साथ किस तारीख को आएगी नई जनरेशन स्विफ्ट

Sachin Napte
3 Min Read
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दोस्तों Maruti Swift एक एसा ब्रांड है जो भारतीय बाजार का सबसे बड़ा और सबसे फेमस वाहन निर्माता ब्रांड है, मारुति सिजुकी की और से Swift को हैचबैक कार का नया वर्जन जल्द भारतीय बाजार मे लॉन्च कर सकता है। कंपनी की और से किन बदलाओ को ध्यान मे रखते हुए कब तक नई जेनरेशन Maruti Swift को ऑफर क्या जा सकता है ,चलिए जानते है विस्तार से

कार बाजार मे हैचबैक सेगमेंट मे सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कार Maruti Swift की नई जेनरेशन देश मे जनद लॉन्च किया जा सकता है, कंपनी की और से किन बदलाव के साथ कब तक लॉन्च किया जा सकता है। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर मे दे रहे है।

कब होगी लॉन्च New Generation Maruti Swift

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मारुति की और से हैचबैक कार स्विफ्ट की नई जेनरेशन को 9 मई 2024 को भारतीय बाजार मे लोगों के सामने पेश कर सकता है, हलकी कंपनी की और से लॉन्च करने को लेकर अभितक इतनी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। लेकिन नई जेनरेशन स्विफ्ट मे काही सारे बदलावों को किया जाएगा।

बदलाव

फेसलिस्ट स्विफ्ट मे कंपनी काही सारे बदलाव करने वाली है जिसमे फ्रन्ट बंपर और हेडलाइट ए आपको बेहतरीन बदलाव देखने को मिलेगा और इसके साथ काही नए डिजाइन के आलॉय व्हील्स सामील है

इस गाड़ी मे कंपनी नए सीरीज का इंजन दे सकती है इस इंजन केस साथ हाइब्रिड तकनीक को भी दिया जाएगा, उससे माइलेज काफी बेहतर रहेगा।

May You Link: 75 KM रेंज का इलेक्ट्रिक स्कूटर,कीमत सिर्फ इतनी

Maruti Swift

360 डिग्री कैमरा

नई स्विफ्ट मे मारुति की और से 360 डिग्री कैमरा के फीचर्स को भी दिया जा सकता है, देश मे लोग काफी ट्राफिक और तंग सड़कों पे चलते है, इसे मे अगर कंपनी 360 डिग्री के कमेरा को देती है तो इससे ग्राहकों को काफी ज्यादा फायदा मिल सकता है

इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक

Maruti Swift मे कंपनी की और से इलेक्ट्रिक ब्रेक जैसे फीचर्स को भी दे सकता है अगर इस कर मे को दिया जाता है तो,हैचबैक सेगमेंट की की यह पहली कर होगी जिसमे इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक को दिया जाएगा।

वेनतिलेटिड सीट

Maruti Swift को कंपनी ने हाली मे ब्रिटेन मे पेश किया है जिस्मए कंपनी ने हितेड़ सीटस को दिया है लेकीन भारतीय वर्जन मे कंपनी वन्टीलेडीड सीटस को ऑफर कर सकती है जिससे गर्मियों के दौरान कार मे सफर करने वालों को आराम मिल सके

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *