Redmi 14C 5G: हमारे देश मे जब से 5G की सुविधा आई है तब से एक बड़िया 5G स्मार्टफोन की डिमांत काफी मात्रा मे बढ़ गई है दोस्तों हाली मे Redmi स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने यह अनौसमेंट कर दी है, Redmi का सबसे सस्ता और सबसे टिकाऊ स्मार्टफोन भारतीय बाजार मे लॉन्च करने जा रही है क्या है जानकारी इस Redmi 14C 5G स्मार्टफोन के बारे मे चलिए जानते है।
Redmi 14C 5G डिस्प्ले &प्रोसेसर
Redmi 14C 5G स्मार्टफोन के डिस्प्ले ले बारे मे आपको बताया जाए तो इस स्मार्टफोन मे आपको 6.74 इंच का HD+डिस्प्ले कंपनी की तरफ से मिलने वाला है और बात करे स्मार्टफोन के प्रोसेसर की तो इस Redmi 14C 5G स्मार्टफोन मे आपको Media Tek Dimensity 6100+ Octacore का बड़िया क्वालिटी प्रोसेसर इस स्मार्टफोन मे कंपनी की तरफ से देखने को मिल सकता है।
Redmi 14C 5G कैमरा
Redmi 14C स्मार्टफोन के कैमरा के बारे मे आपको बताया जाए तो इस स्मार्टफोन मे आपको काफी बड़िया कैमरा मिलने की संभवना है जैसे की इस स्मार्टफोन मे आपको 50MP का मेन कैमरा देखने को मिल जाता है और Redmi 14C स्मार्टफोन मे आपको 5MP का सेल्फ़ी कैमरा देखने को मिल सकता है।
Redmi 14C दमदार बैटररी
Redmi 14C स्मार्टफोन के बैटरी के बारे मे आपको बताया जाए तो इस स्मार्टफोन मे कम कीमत मे काफी बड़िया बैटरी देखने को मिल जाती है जैसे की इस स्मार्टफोन मे आपको कंपनी की तरफ से लगबग 5000mAh दमदार बैटरी , 18 वाट के चार्जर के साथ देखने को मिल सकती है।
Redmi 14C कीमत
Redmi 14C स्मार्टफोन के कीमत के बारे मे आपको बताया जाए तो यह स्मार्टफोन कंपनी ने काफी बड़िया रु काफी काम बजट मे रखने का वादा किया है। यह स्मार्टफोन आपको जिसके 4GB RAM वाले वेरिएंट की कीमत 10,499 रुपए, 6GB RAM वाले की कीमत 11,999 रूपये और 8GB वाले मॉडल की कीमत 13,999 रूपये है।
Redmi 14C 5G फोन की डिटेल्स गीज्मोचाइना ने IMEI DATABASE में देखा है। जहां इस फोन के चार वेरिएंट 2411DRN47G, 2411DRN47R, 2411DRN47I और 2411DRN47C हो सकते है। जिसमे से तीसरा यानी 2411DRN47I इंडिया के लिए हो सकता है।