सोयाबीन Variety: दोस्तों हमारे देश मे इन बरसद के दिनों मे सोयाबीन की खेती काफी ज्यादा मात्रा मे की जाती है, और किसान आपने खेती मे सोयाबीन लगाकर अपने घर का गुजर करते है बरसाद के सुरुआती दिनों मे सोयाबीन को खेत मे लगाया जाता है पर किसान की यह सोयाबिन ज्यादा बारिश और नैसर्गिक आपत्ति से काफी ज्यादा भारी नुकसान हो जाता है, पर आज हम आपके लिए एक एसा सोयाबीन वेरैटी विकल्प लेके आए है जिसे लगाकर किसान भी आपनी खेती को कर सकते है। खेत मे इस वैराइटी को लगाकर आप कम टाइम मे बड़ा मुनाफा काम सकते है।
MACS 1407 वेरायटी के बारे मे
Read more:किसानों को मालामाल कर देगी यह लाल केले की खेती, कम समय मे ज्यादा मुनाफा देखे जानकारी
किसान भाइयों को बतीय जाए की यह MACS 1407 वेरायटी एक एसी MACS 1407 वेरायटी है जो की किसानों को कम दिनों मे फसल देखने को मिल जाती है । नई वेरायटी ‘MACS 1407’ बुवाई के बाद फूल देने तक 43 दिन का समय लेता है,जबकि फसल पकने में बुवाई से कुल 104 दिन का समय लगता है. फूल सफेद होता है, बीज पीला होता है तना काले रंग की होती है.भारतीय वैज्ञानिकों के अनुसार इस MACS 1407 वेरायटी के बारे मे आपको बताया जाए तो इस MACS 1407 वेरायटी पर ज्यादा दवाई नही करनी पड़ी और ज्यादा इस MACS 1407 वेरायटी पर किड़क भी ज्यादा नही अटैक नही करते है ।
MACS 1407 वेरायटी मिट्टी
मिट्टी के बारे मे आपसे बात करे तो इस MACS 1407 वेरायटी को अपने खेत मे लगाने के लिए आपके खेत मे उपयुक्त खाद बभी होना जरूरी है और जैसे की MACS 1407 वेरायटी को आपके खेत मे दोमट मिट्टी तथा चिकनी मिट्टी का होना जरूरी है जिससे आप इस MACS 1407 वेरायटी को खेत मे लगाकर बड़िया मुनाफा कमा सके।
एसी दिखेगी
इस वेरायटी के पौधों के बारे ए जानकारी दे तो इसके पौधे की जड़ जमीन से बस 7 सेमी नीचे तक होगी. इससे उपज निकालने में कोई परेशनी नहीं होगी और यह काम हाथ से भी आसानी से किया जा सकेगा. देश के उत्तर पूर्वी भागों में अच्छी बारिश होती है और वहां पानी की कमी नहीं होती. ऐसे इलाकों के लिए नई वेरायटी उपयुक्त मानी जा रही है. इस वेरायटी को तैयार में लगे एआरआई के वैज्ञानिक संतोष जयभय ने ‘PTI’ से कहा कि अगर अच्छी खेती की जाए, मौसम अनुकूल हो तो 17 परसेंट तक ज्यादा उत्पादन पाया जा सकता है. अगर इसमें थोड़ी कमी हो तो यह उत्पादन 14 परसेंट तक जा सकता है.