Apache का लुक खराब करने आ गई Hero की झक्कास लुक वाली बाइक, शक्ति शाली इंजन और ज्यादा फीचर्स

3 Min Read

Apache का लुक खराब करने आ गई Hero की झक्कास लुक वाली बाइक, शक्ति शाली इंजन और ज्यादा फीचर्स। भारतीय बाजार की सबसे फेमस कंपनी ने Hero ने अपनी Hero Xtreme 160R 4v बाइक को आपने ग्राहकों के लिए इस बाइक को भारतीय बाजार मे लॉन्च कर दिया है, जिसमे आपको शक्तिशाली इंजन देखने को मिलने वाला है , क्या है जानकारी चलिए जानते है विस्तार से।

Hero Xtreme 160R 4v फीचर्स

Hero Xtreme 160R 4v बाइक के फीचर्स के बारे मे आपको बताया जाए तो इसमे आपको  एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेललाइट, डिजिटल स्पीडोमीटर, साइड इंडिकेटर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे काही सारे फीचर्स देखने को मिल सकते है।

Hero Xtreme 160R 4v लुक

Hero Xtreme 160R 4v बाइक के लुक के बारे मे आपको बताया जाए तो इस बाइक को कंपनी ने खास करके आपने नौजवान ग्राहकों के लिए बनाया है। इस बाइक को कंपनी ने एक आकर्षक और बेहतरीन बनाया है, रेपोर्ट्स के मुताबिक बताया जाए तो ये बाइक 2024 की सबसे शानदार बाइक साबित हो सकती है।

Hero Xtreme 160R 4v इंजन

Hero Xtreme 160R 4v बाइक के इंजन के बारे मे आपको बताया जाए तो Hero Xtreme 160R 4v बाइक मे कंपनी ने 163.2cc का दमदार सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है ,जो की 16.9 Ps की पावर और 14.6 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है,और इस बाइक को कंपनी ने 5 स्पीड गियर से पेश किया है

Hero Xtreme 160R 4v किमत

Read more: Bajaj Pulsar NS400Z बाइक KTM का लुक खराब कर देगी, दमदार इंजन और शानदार फीचर्स के साथ, देखे किमत

Hero Xtreme 160R 4v बाइक के कीमत के बारे मे आपको बताया जाए तो Hero Xtreme 160R 4v बाइक की कीमत आपको ₹1,27,300 शुरुआती भारतीय बाजार मे देखने को मिल सकती है,और इसकी टॉप कीमत आपको ₹1,48,315 रुपये तक देखने को मिल सकती है। यदि आप भी एक बड़िया इंजन और फीचर्स से भरे बाइक के तलाश मे है तो आपको इस बाइक को आपने हाथ से नहीं गवाना चाइए।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version