TVS Apache RTR 160 4V: यदि आप भी एक बजट सेगमेंट वाली बाइक के तलाश मे है तो आपके लिए एक बड़िया विकल्प लेके आए है,जी हाँ आज हम आपके लिए TVS की TVS Apache RTR 160 4V बाइक विकल्प लेके आए है,जिसमे आपको काफी शक्तिशाली इंजन और शानदार फीचर्स देखने को मिलने वाले है। क्या है जानकारी चलिए जानते है विस्तार से।
TVS Apache RTR 160 4V
TVS Apache RTR 160 4V बाइक के बारे मे आपको बताया जाए तो इस बाइक को कंपनी ने खास तौर पर अपने नौजवान ग्राहकों के लिए भारत मे पेश किया है। TVS Apache RTR 160 4V बाइक आपको एक sporti लुक के साथ और बड़िया स्पीड के साथ आती है। अगर आप भी एक sporti लुक वाली बाइक लेने का मन कर रहे है तो आप इस TVS Apache RTR 160 4V बाइक के साथ जा सकते हो।
फीचर्स
TVS Apache RTR 160 4V बाइक के फीचर्स के बारे मे आपको बताया जाए तो इस बाइक मे आपको काफी सारे फीचर्स कंपनी ने दे रखे है जैसे की इसमे एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS). यह खासतौर पर ब्रेक लगाने के दौरान पहियों को लॉक होने से बचाता है। जिससे रोड पे दुर्घटना होने से बच जाती है और इसके आलवा आपको इसमे न राइडिंग मोड्स – अर्बन, रेन और स्मार्ट फीचर्स देखने को मिल जाते है जो की आपको रायडींग करने मे भी काफी साथ देते है। LED हेडलाइट्स, मस्कुलर फ्यूल टैंक और शार्प टेललाइट जैसे डिजाइन एलिमेंट्स मौजूद हैं
माइलेज & इंजन
शायद आपको पता होगा की TVS एक एसा बाइक निर्माता ब्रांड है जो की आपने माइलेज से भी काफी ज्यादा फेमस है, जिसकी वजह से इनी गाड़ियां पूरे भारत मे जानी जाती है, जैसे कि कंपनी ने इसिको ही ध्यान मे रकते हुए TVS Apache RTR 160 4V बाइक को 45km प्रति लीटर का माइलेज दिया है जो की ग्राहकों को काफी पसंद या रहा है। और बात करे TVS Apache RTR 160 4V बाइक के दमदार इंजन के बारे मे तो इस बाइक मे आपको 160cc का दमदार इंजन देखने को मिल जाता है ,जो की 17.3bhp की पावर और 14.8nm का टोर्क उत्पन्न करता है
कीमत
TVS Apache RTR 160 4V बाइक के कीमत के बारे मे आपको बताया जाए तो इस बाइक को कंपनी ने बजट सेगमेंट मे रखा है। जो की काफी बड़िया है। जैसे की TVS Apache RTR 160 4V बाइक के कीमत के बारे मे आपको बताया जाए तो इसकी कीमत आपको लगबग 1.35 लाख रुपये शुरुआती कीमत देखने को मिल जाती है, यदि आप भी एक बड़िया लुक और शानदार फीचर्स से बारे बाइक लेने की सोच रहे है तो आपके लिए TVS Apache RTR 160 4V बाइक एक बड़िया विकल्प साबित हो सकता है।